
आईपीएल का सबसे खतरनाक खिलाड़ी कौन है. इस प्रश्न का उत्तर सभी क्रिकेट प्रशंसकों को जानने का इच्छा होता है. आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग में से एक है. जो पूरे देश के कुछ Dangerous Batsman को ही मौका मिलता है. भारत के ही नहीं बल्कि पूरे देश भर से सभी क्रिकेट प्रेमी ऐसे लेख का इंतजार करते हैं. और पड़ने समय टक टकी लगा कर पड़ते है.
Dangerous Batsman of IPL : इस IPL मैच को रोचक बनाने में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान होता है. IPL मैं 10 को गुरु जी इसलिए बनी होती है. क्योंकि दुनिया भर के Dangerous Batsman इस IPL मैच में भाग लेते हैं. और लोगों को इसमें काफी लंबे लंबे छक्के देखने को मिलते हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल के 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि Dangerous Batsman of IPL के लिस्ट में तीन खिलाड़ी सिर्फ एक ही देश के है. तो चलिए जानते हैं. की वह कौन से देश के कौन सा खिलाड़ी हैं. और उनका नाम क्या है.
आईपीएल का 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ी Most 5 Dangerous Batsman of IPL

आईपीएल के 5 सबसे खतरनाक खिलाड़ियों की बात करें तो हमें सबसे पहले आईपीएल में खेलने वाले ( Dangerous Batsman of IPL ) खिलाड़ी के सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट पर नजर डालनी होगी. जिस प्लेयर का स्ट्राइक रेट जितना अधिक हो वह उतना ही खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है.
यह पोस्ट भी पढ़े:-
- IPL Ticket Booking कैसे करें
- Patna Junction Viral Video यहां देखे पटना वायरल वीडियो
- AI Anchor Sana | Sana AI Anchor कौन है? AI का मतलब क्या होता है?
Dangerous Batsman of IPL
- आंद्रे रसल
- सुनील नरेन
- मोइन अली
- निकोलस पुरन
- क्रिस मॉरिस
आंद्रे रसल

आईपीएल का सबसे खतरनाक खिलाड़ियों के लिस्ट में देखा जाए तो सबसे पहले नाम आता है. आंद्रे रसल का यह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. IPL में आंद्रे रसल का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 179.29 है. जो इन्हें IPL का Dangerous Batsman बनाता है.
सुनील नरेन

दूसरे नंबर पर भी Dangerous Batsman of ipl के लिस्ट में सुनील नरेन है. जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के ही खिलाड़ी हैं. सुनील नारायण का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 161.64 है. जो इन्हें ipl का दूसरा Dangerous Batsman माना जाता है.
सुनील नारायण वेस्टइंडीज के प्लेयर है. जो आईपीएल में 4 अर्धशतक लगाए हैं. और आईपीएल में सबसे तेज 17 गेंदो पर अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड सुनिल नारायण के नाम है .
मोइन अली

सुनील नारायण के बाद आईपीएल के तीसरे सबसे खतरनाक खिलाडी के लिस्ट में मोइन अली का स्थान है. मोइन अली का स्ट्राइक रेट 157.97 है. जो इन्हें Dangerous Batsman of ipl में तीसरा स्थान देता है. हम आपको बता दें कि मोइन अली पहले विराट कोहली की टीम में खेलते थे. लेकिन अब उन्हें चेन्नई के टीम में शामिल कर लिया गया है.
चेन्नई टीम में जाने के बाद मोइन अली के बल्लेबाजी में गजब का बदलाव आया है. और वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी रोमांस डालते हैं. और मोइन अली आईपीएल में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.
निकोलस पुरन

Dangerous Batsman of ipl के लिस्ट में चौथे नंबर पर निकोलस पूरन का नाम है. जो कि Dangerous Batsman of ipl में तीसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं.
पुराने आईपीएल में अभी तक 157.63 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी किए हैं. इस स्ट्राइक रेट के साथ उनके बल्ले से 40 छक्के और 35 चौके निकले हैं. हिंदी चौके की संख्या छक्के से कम होना ही Dangerous Batsman नाम देता है.
क्रिस मॉरिस

Dangerous Batsman of ipl के लिस्ट में पांचवें नंबर पर क्रिस मॉरिस है. जो कि आस्ट्रेलिया के बैट्समैन है. Chris Morris IPL में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल में इनका स्ट्राइक रेट 157.63 का रहता है. साथ में गेंदबाजी में भी Dangerous Boller है.
आईपीएल में मॉरिस ने 77 मैचों में 48 पारियां खेली है. जिसमे 35 छक्के और 39 चौके लगाए हैं. मॉरिस ने दिल्ली के तरफ से मात्र 32 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौके के मदद से 82 रन बनाए थे.
Conclusion
आज के इस लेख में आप जान चुके होंगे कि आईपीएल का सबसे खतरनाक खिलाड़ी कौन है? (Dangerous batsman of IPL) आशा करता हूं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. अगर इस लेख में किसी भी प्रकार का उलझन हो तो हमें कमेंट जरुर करें ताकि आपकी उलझन को दूर करने का मौका मिले.
5 Comments