Uncategorized

Duniya Ka Sabse Amir Admi Kon Hai

Duniya Ka Sabse Amir Admi Kon Hai दोस्तो आज की इस पोस्ट में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला लोगो के बारे में बात करने वाले हैं. जो साल महीने या हफ्ते का नही बल्की सेकंड सेकंड का मोटा पैसा कमाते हैं. इनके पास इतना पैसा है. कि वो कई देशों को एक साथ बैठा कर खिला सकते हैं. दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पास इतनी दौलत है. जितनी कई देशों कि GDP नही है. तो चलिए जानते हैं।

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

  1. Elon Musk
  2. Jeff Bezos
  3. Bernard Arnault
  4. Bill Gates
  5. Larry Page
  6. Mark Zuckerberg
  7. Sergey Brin
  8. Steve Ballmer
  9. Warren Buffett
  10. Larry Ellison

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है Duniya Ka Sabse Amir Admi Kon Hai

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

Duniya Ka Sabse Amir Admi Kon Hai दुनियां कि सबसे अमीर आदमी जो किसी भी तरह के मोहताज नहीं है. इनका नाम अपने आप में ब्रांड है. और इनका काम सबसे चुना है. हम बात कर रहे हैं. आज के समय में मोस्ट एनवेस्च्टर और बिजनेश मैन Elon Musk कि इनकी कुल संपत्ति आज कि तारिक में 273.5 बिलियन डॉलर है. 21 वी शताब्दी के सबसे क्रांतिकारी लोगों में शुमार एलोन मस्क दुनिया के इतिहास में सबसे अमीर शख्स भी बन चुके हैं. उनकी दौलत एक बार $300 के पार पहुंच गई थी. जो अपने आप में रिकॉर्ड है इनकी दौलत इतनी थी. कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड और पुर्तगाल जैसे अर्थव्यवस्था इनके दौलत के सामने कम पड़ गई थी इसकी वजह एलोन मस्क हर एक फ्यूचरिस्टिक प्रोग्राम था।

जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था फिर वह चाहे टेस्ला के इलेक्ट्रिक कार हो या स्पेस में बस आने की सोच एलोन मस्क हर जगह जबरदस्त है. ऑटोमोबाइल सेक्टर को कहीं साल आगे ले जाने वाले टेस्ला कंपनी के अलावा एलोन मस्क की दूसरी सबसे फेमस कंपनी स्पेसएक्स है. जो स्पेस यात्रा को आसान बनाने के लिए काम में लगी हुई है. साथ ही मस्क की बोरिंग कंपनी जमीन के नीचे वर्ल्ड क्लास ट्रानल बना रही है. जिसका मकसद सड़कों पर बढ़ रहे हैं हेवी ट्रेफिक कम करना है वही नैरोलैक कंपनी फिजिकली एंड मेंटली हैंडिकैप्ड लोगों के लिए मशीन तैयार की जा रही है साथ ही ओपन आई कंपनी आर्टिफिशियल एंटीगिलेंट पर रिसर्च कर रही है।

यह पोस्ट भी पढ़े – महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है? 

दुनिया के दूसरा सबसे अमीर आदमी कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया के दूसरा सबसे अमीर आदमी है Jeff Bezos जो अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस 2021 में आधे साल तक दुनियां के सबसे अमीर आदमी थे. लेकिन वर्तमान समय में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी है. इनकी कुल संपत्ति 194.2 बिलियन डॉलर है. अमेजॉन को इन्होंने 1994 मैं शुरू किया था शुरुआत में इनकी कंपनी सिर्फ किताबें भेजा करती थी लेकिन आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कॉमर्स कंपनी है।

अमेजन के अलावा उन्होने साल 2000 में एक एयरोस्पेस मैन्युफैक्चर कंपनी फाउंड की है इसका नाम ब्लू ओरिजिन है. यह कंपनी डिफरेंट वैरायटी पे काम करती है. बेज़ोस की जिंदगी से जुड़ी एक खास बात यह भी है. कि इन्हे अपने पत्नी से तलाक लेना काफी मेहगा पड़ा था. 2019 में उन्हे सेटलमेंट करने के लिए 38 बिलियन डॉलर दिए थे। जिसे बेज़ोस के नेटवर्क में गिरावट आई थी।

दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा पैसे वाले कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा पैसे वाले Bernard Arnault है. ब्रज बिजनेसमैन बरनार्ड जो अमीरी के लिस्ट में तीसरा स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि वह 2021 में पहले स्थान पर भी पहुंचा था लेकिन शेयरों में गिरावट के कारण इन्हें नुकसान हुआ लेकिन फिर भी मौजूदा वक्त में इनकी कुल संपत्ति 177.1 बिलियन डॉलर है. फ्रेंच इन्वेस्टर चेयरमैन एंड सीईओ अप्रैल 2018 बर्नार्ड जरा के अमिनिको को पीछे छोड़ फैशन सेक्टर में सबसे अमीर आदमी बने थे. बता दें कि एलबीएचएम एक लग्जरी ब्रांड है. जो कि बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट जैसे कि वॉचेस कपड़े ज्वैलरी परफ्यूम आदि बनाती हैं. लुइस विट्शन के अलावा बरनार्ड के पास क्रिश्चियन गिवेंच जैसे ब्रांड है एलबीएचएम के 72 साल के मुखिया बर्नार्ड सेफोरा जैसे 77 ब्रांड का अंपायर शंभालते हैं. क्रिशन डायर में बर्नाड कि 96.5कि हिसे दरी है जोकि एलवीएमएच के परिवार के पास करीब 46फिशीदी हिस्से दारी हैं।

चौथे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा पैसा वाले Bill Gates है. पिछले लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रह चुके बिल गेट्स अभी अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं इनके पास अभी कुल संपत्ति 138.3 बिलियन डॉलर कि है. जो इन्हें दुनिया का चौथे सबसे अमीर आदमी बनाता है. इनके मुख्य आय का स्रोत माइक्रोसॉफ्ट कंपनी है जिसके यह संस्थापक है इसके अलावा बिल गेट्स ने कई सारे अन्य क्षेत्रों में अपने पैसा इन्वेस्ट कर रखा है. जैसे रिटेल एनर्जी इंजीनियरिंग इत्यादि। इसके साथ ही उन्हें 70 से 80 के दशक में माइक्रो कंप्यूटर रेपुटेशन का पनीर माना जाता है।

1975 में बिल गेट्स एंड पौल एलेन ने मैक्सिको में एक किराए के कमरे में माइक्रोसॉफ्ट शुरू किया था और 1977 में कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ और यह माइक्रोसॉफ्ट बन गए जिसके बाद उन्होंने इतनी शोहरत कमाई की जब बिल गेट्स 32 साल के थे. तब उनका नाम अरबपतियों के पास लिस्ट में नाम आया था. बता दे बिल गेट्स आज जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत करीबन 800 करोड़ रुपए हैं इसमें सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. गौर करने वाली बात यह है. कि बिल गेट्स के पास कई billion-dollar हो लेकिन उनके हर बच्चे को केवल 10 बिलियन डॉलर मिलेंगे।

पांचवे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में पांचवे सबसे ज्यादा पैसा वाला Larry Page है. जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल के स्थापक लैरी पेज के पास इस समय 129 यूएस billion-dollar से ज्यादा की संपत्ति है. जो उन्हें दुनिया का पांचवा सबसे अमीर आदमी बनाती है. वैसे लहरी पेज का काम हमेशा शुर्खी बिल के साथ एक नया रंग लाता है. दोनो को गूगल इनवेंसन कालिए जिंदगी भर याद किया जायगा. यही नहीं दोनो ने एक बेहत कॉम्लिकेटेड सर्च रैंकिग एलोग्राथिन तयार किया था. जिसके लिए उन्हे सम्मानित भी किया गया वैसे गूगल ने 2006 में अरबों की डील कर यूट्यूब को खरीदा था जिससे आज भी इनकी काफी कमाई होती है।

छठे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में छठे सबसे ज्यादा पैसा वाला Mark Zuckerberg है. जो फेसबुक के मालिक है जो दुनिया के सबसे छोटे अमीर आदमी है. जैका वर्ग की कुल संपत्ति 128.4 बिलियन डॉलर के मालिक हैं. इन्होंने फरवरी 2004 को हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने दोस्तों के साथ फेसबुक को बनाया और लांच किया था जिसके बाद जकरबर्ग ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2007 में ही 30 साल की उम्र में ही पहले एंजेस्ट सेल्फ बिल्लियनर बन गये 2012 में फेसबुक के 1 बिलियन यूजर हो गये और मई 2012 में मैच्योरिटी शेयर्स के साथ यह कंपनी पब्लिक हो गई इसके अलावा इसके अलावा मार्क ने साल 2009 में इंस्टाग्राम और साल 2014 में व्हाट्सएप को अरबों के डील कर खरीद लिया और आज या सभी कंपनियों से अरबों कमा रहे हैं।

सातवे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में सातवे सबसे ज्यादा पैसा वाला Sergey Brin है. अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट ब्रिन गूगल के को फाउंडर है. और अमीरों की लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं इनकी कुल संपत्ति 124 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. ब्रेन गूगल के पेरिट कंपनी अल्फाबेट आईएमसी के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. गब्रिन वही शख्स है जिन्होंने लहरी बीच के साथ मिलकर गूगल को दुनिया के दिग्गज कंपनी बनाया और यह आपको बताने की जरूरत नहीं है. आज गूगल का क्या रुतबा है. दुनिया के टॉप सर्च इंजन कंपनी बनी हुई है।

आठवे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में आठवे सबसे ज्यादा पैसा वाला Steve Ballmer है. जो माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर स्टीव बॉलमेर दौलत के ऊंचाई पर पहुंचने वाले दुनिया के आठवें व्यक्ति हैं. आज के तारीख में उनकी कुल संपत्ति $120 अरब डॉलर से ज्यादा की होगी. 1956 में डेट्राइट मेजन में बॉलमर की अमीर बनने की कहानी किसी फिल्म जैसी है और 1998 में माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा बने 2014 तक फिजिकली कंपनी के साथ जुड़े रहे नेक्स्ट लेवल एनर्जी के भंडार स्टीव बॉल्मर माइक्रोसॉफ्ट को बहुत पसंद करता है।

और कई बार सार्वजनिक मंचों से इस बात का एलान भी कर चुके हैं. वह बिल गेट्स के बहुत अच्छे दोस्त हैं यही वजह रही है. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट ऐसे दौर में संभाला जब गेट और कंपनी पर संकट मंडरा रहा था. उन्होंने 14 साल सीईओ का पद संभाला और 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिटटीब के पोस्ट से स्टेप डाउन कर दिया वैसे मौजूदा वक्त में लॉस एंजेलिस लीपर्स बास्केटबॉल टीम के ऑनर भी हैं।

दुनिया में नवे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में नवे सबसे ज्यादा पैसा वाला Warren Buffett है. Berkshire Hathaway Inc के चेयर मैन और CEO वारेन बफेट का नाम भी दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट में आता है. मौजूदा वक्त में इनके पास 109.5 मिलियन डॉलर की संपति है. और यह दुनिया के 9 सबसे धनी व्यक्ति हैं इतना ही नहीं इन्वेस्टमेंट के बेहतरीन नॉलेज के कारण वारेन बफेट को दुनिया का सबसे सफल इनवेस्टर माना जाता है. बफेट के स्टॉक कई नामचीन कंपनियों में है. जैसे एप्पल कोको कोला अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक ऑफ अमेरिका इत्यादि में बफेट का स्टोक्स वर्ल्डस मोस्टेक्सवेंसि में है. भारतीय करेंसी के अनुसार 1 शेयर तीन करोड़ से ज्यादा का है।

दुनिया में दशवे सबसे ज्यादा पैसा वाला कौन है?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है?

दुनिया में दशवे सबसे ज्यादा पैसा वाले है. LARRY ELLISON जो कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के मालिक लैरी एलिसन मौजूदा वक्त में दुनिया के 10 में सबसे अमीर आदमी है. आज के तारीख में इनके पास 108.1 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. जो इन्हे दुनिया के अरबपतियों के लिस्ट में शामिल करती है. बता दे एलिसन ने सबसे पहले अपने साथियों के साथ मिलकर एस डी एल नाम के साथ कंपनी की शुरुआत की थी इसका पूरा नाम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैबोरेट्री था।

फिर 1983 में इस कंपनी के फ्लेक्शन प्रोडक्ट ओरेसल डेटा बेस पे इश्का नाम रखा गया फिर 1995 तक आते-आते इसका नाम बदलकर ओरेकल कॉरपोरेशन कर दिया गया. वक्त के साथ इस कंपनी का काफी शोहरत कमाई लैरी दुनिया की सेकंड लार्जेस्ट सॉफ्टवेयर कंपनी है इसके साथ ही 77 वर्षीय लैरी 91 सबसे बड़े आइलैंड के मालिक हैं. खास बात यह है कि लैरी एक दानी व्यक्ति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने कंपनी का 1 परसेंट प्रॉफिट दान करते हैं जो करोड़ों में है।

उम्मीद है की आजकी इस पोस्ट में आप जान चुके होंगे. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है? यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button