Mehndi Design

Simple Mehndi Design New | Mehndi Design Simple | Mehndi Design

Mehndi Design New - भाई बहन का रक्षाबंधन तेहवार आने में कुछ दिन बाकि रह गए है, इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाई जायगी इस खास मौके पर बहन मेहंदी लगवाती है. ऐसे में देखिए हाथो के लिए मेहंदी डिज़ाइन बना हुआ है. जिसे देख कर आप भी अपने हाथो पर Mehndi Design बना सकते है.

Mehndi Design New – भाई बहन का रक्षाबंधन तेहवार आने में कुछ दिन बाकि रह गए है, इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाई जायगी इस खास मौके पर बहन मेहंदी लगवाती है. ऐसे में देखिए हाथो के लिए मेहंदी डिज़ाइन बना हुआ है. जिसे देख कर आप भी अपने हाथो पर Mehndi Design बना सकते है.

Hathon ke liye mehandi design

सावन पूर्णिमा तिथि इस साल 30 अगस्त को मनाई जाएगी रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और संबंध का एक खास त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जिससे वे उनकी रक्षा का प्रतीक बनती हैं. भाई बहन के आपसी प्यार और लड़ाई-झगड़े की मिठास इस त्योहार को विशेष बनाती है. भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और उनके साथ खुशियाँ मनाते हैं. यह त्योहार परिवार के आपसी बंधन को मजबूती देने का एक मौका होता है और एक-दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण की भावना को प्रकट करता है. बहन अकसर अपने हथो में मेहंदी लगवाती है. तो आज हम अच्छे मेहंदी के डिज़ाइन लाय है.

यह पोस्ट भी पढ़ें –

Hathon ke liye mehandi design
Hathon ke liye mehandi design
Hathon ke liye mehandi design

ऊपर दिय गाय मेहंदी डिज़ाइन काफी सिंपल है. आपको देखना में भले मुश्किल लग रहा है. लेकिन आप इस डिज़ाइन को आसानी से अपने हाथो लगा सकते है. साथ ही इस Mehndi Design रचने के बाद इनका रंग काफी गहरा होगा और ज्यादा खुबशुरत होगा।

Mehndi Design Photo

आप सोच रहे होंगे की Mehndi Design Photo कहा मिलिगा तो आज के इस लेख में हम आपको Mehndi Design Photo के दिखाने वाले है. तो इस लेख में अंत तक बने रहे और इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर करें।

Mehndi Design Photo

लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है.
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है.

तू हमेशा रहे मेरे साथ में,,
जल्दी मेहंदी रचे मेरे हाथ में.

Mehndi Design Photo

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है,,
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है.

मेहँदी है रचने वाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ हाथों में
अब कालिया खिलने वाली है.
तेरे मन को तेरे जीवन को
नयी खुशियाँ मिलने वाले है.

Mehndi Design Photo

मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दों में, न छिपाओ आँखों का तुम काजल
काश कि मेहँदी में तुम्हारी, हमार नाम दिख जाए,,

अगर मुहब्बत उनकी कमान की न होती
तो मेरे हाथों की मेहँदी भी यूँ लाल न होती,

Full Hand Mehndi Design

अगर आप भी Full Hand Mehndi Design खोज रहे है. तो आप इस पोस्ट में दिय गए डिज़ाइन को अपने हाथो में रचा सकते है.

Full Hand Mehndi Design

शादी के सात फेरों के वक्त, खामोश खड़ा एक शख्स था,
दुल्हन की मेहंदी में आज भी बस उसका ही अक्स था.

मुझे भी फ़ना होना था,
तेरे हाथों की मेहँदी की तरह,
ये गम नहीं मिट जाने का
तू रंग देख निखरा हूँ किस तरह

Full Hand Mehndi Design

तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है
रखा जब पाँव शीशे पर, हुआ मदहोश आईना
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है.

मेहेंदी का है ये कहना
अपने पिया के संग रहना
मेहंदी के रंग का है ये कहना
रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे

निष्कर्ष, Simple Mehndi Design New

आज के इस लेख आप देख चुके होंगे Simple Mehndi Design New, Hathon ke liye mehandi design, Mehndi Design Photo, Full Hand Mehndi Design आप इस फोटो को देख कर असनी से अपने हाथो पे रचा सकते है. अगर इस लेख में किसी भी तरह का उलझन हो तो हमें कमेंट करें ताकि आपकी उलझन को दूर कर सके। धन्यबाद,

Kartik Kumar Gupta

नमस्कार दोस्तों, मैं Kartik Kumar Gupta. आप सभी का हमारे नया जानकारी (NayaJanakri.com) वेबसाइट में स्वागत है. Naya Jankari – इस वेबसाइट में आपको News, Tech, Apps, Mobile, Tech News इंटरनेट की जानकारी, Sarkari Yojana, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayaJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button