सुधीर चौधरी सैलरी | कौन है इनकी पत्नी
सुधीर चौधरी सैलरी - सुधीर चौधरी की सैलरी महीने के 25 लाख भारतीय रुपय है। और इनकी सालाना कमाई 3 करोड़े से भी ऊपर है. सुधीर चौधरी जी न्यूज़ में editor-in-chief के तौर पर काम करते हैं,
अपने कभी जरूर सोचा होगा की एक न्यूज़ एंकर की सैलरी कितनी होती है। लेकिन अपने कभी यह सोचा है, की सुधीर चौधरी सैलरी कितने लेते है. अगर नहीं तो आज के इस लेख में हम बताने वाले है, की सुधीर चौधरी की सैलरी कितना है. और यह एक साल में कितने पैसा कमाते है, और इनके फैमली में कितने लोग है, साथ में सुधीर चौधरी के पत्नी का क्या नाम है, सुधीर चौधरी कितना पढ़े हुए है. सारी जानकारी आज के इस लेख में देने वाले है. तो इस लेख को ध्यान से पढ़े और दोस्तों में शेयर करे ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके।
Sudheer Chaudhari Salary
- सुधीर चौधरी की सैलरी महीने के 25 लाख भारतीय रुपय है। और इनकी सालाना कमाई 3 करोड़े से भी ऊपर है. सुधीर चौधरी जी न्यूज़ में editor-in-chief के तौर पर काम करते हैं, और सुधीर चौधरी जी काफी ज्यादा फेमश और सक्सेसफुल एंकर है. सुधीर चौधरी को लोग देख कर मोटीवेट भी होते है. और उनके जैसा बनना भी चाहते है. आपको बतादे की सुधीर चौधरी DNA शो से ज्यादा फेमश हुए है. और उनको DNA शो में लोग देखना भी चाहते है।
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Sweet Dreams Meaning in Hindi | Sweet Dreams Ka Matlab Kya Hota Hai?
- श्वेता सिंह की सैलरी, जाने उनका पति कौन है
- Part of Computer in Hindi | Basic Part of Computer in Hindi | How Many Part of Computer
सुधीर चौधरी का जन्म
सुधीर चौधरी का जन्म 7 जून 1974 में हरियाणा के पलवल गांव में हुआ था। और यह एक पत्रकार न्यूज़ एंकर संपादक है, और इनकी पत्नी का नाम निति चौधरी है. सुधीर चौधरी 1990 के दशक से देलीवीजन समाचार में काम कर रहे है. और उन्होंने अपना शुरुआत जी न्यूज़ से शुरु किया था। फिर इन्होने जी न्यूज़ को छोड़ दिया था। फिर इन्होने सहारा समूह के हिंदी भाषा के लॉन्च में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। और वह कुछ समय के लिए इंडिया टीवी से भी जुड़े रहें। 2012 में फिर से जी न्यूज़ में सामील हुए। फिर उन्होंने 2022 में जी न्यूज़ से भी इस्तीफा दे दिया और आजतक में शामिल हो गए। सुधीर चौधरी को 2013 में हिंदी प्रसारण, श्रेणी में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार भी मिला है।
Q. पत्रकारों में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी है?
उत्तर – पत्रकारों में सबसे ज्यादा सैलरी Arnab Goswami का है।
उत्तर – सुधीर चौधरी की आज तक में सैलरी 30 लाख पर महीना है।
उत्तर – आज तक एंकर की सैलरी उनके अनुबव के हिसाब से होती है।
उत्तर – श्वेता की सैलरी 35 से 40 लाख लगभग है।
उत्तर – भारत में नंबर 1 पत्रकार रवीश कुमार है।
निष्कर्ष: सुधीर चौधरी सैलरी
में आशा करता हु की आज के इस लेख में आप जान चुके होंगे ली सुधीर चौधरी सैलरी 25 लाख भारतीय रुपय है. साथ में आप यह भी समझ गए होंगे की सुधीर चौधरी का जन्म 7 जून 1974 में हरियाणा के पलवल गांव में हुआ है। अगर इस लेख में किसी भी तरह का उलझन हो तो हमें कमेंट कर सकते है. ताकि आपकी उलझन को दूर कर सकें धन्यबाद।
4 Comments