IPO Full Form | IPO Full Form In Hindi
IPO Full Form - INITIAL PUBLIC OFFERING होता है. जब कीसी कंपनी के द्वारा शेयर मार्किट में लिस्ट होने से पहले अपने जेनरल शेयर को जनता के लिए सार्वजनिक करती है. तो उसे IPO बोलते है। दरसल जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती है.

IPO Full Form – INITIAL PUBLIC OFFERING होता है. जब कीसी कंपनी के द्वारा शेयर मार्किट में लिस्ट होने से पहले अपने जेनरल शेयर को जनता के लिए सार्वजनिक करती है. तो उसे IPO बोलते है। दरसल जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती है. तो कोई भी वेकती शेयर को उसे और बेच सकता है. कंपनी को ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पैसो का जरुरत होती है. तब शेयर का कुछ हिंसा आम जतना के लिए IPO के नाम से ऑफर करती है. सरल भाषा में बोले तो जब कोई कंपनी शेयर मार्किट में लिस्ट होती है. तो कुछ शेयर आम जनता के लिए ऑफर के तौर पर देती है. उसे हम IPO बोलते है. आईपीवो के जरिए ही कोई भी कंपनी शेयर मार्किट में लिस्ट होती है. जो कंपनी जतना को IPO के तौर पर ऑफर देती है.
यह पोस्ट भी पढ़े –
- Part of Computer | Basic Part of Computer in Hindi | How Many Part of Computer
- WhatsApp पर Channel कैसे बनायें | पूरी जानकारी जाने
- विडमेट डाउनलोड APK | Vidmate Download 2018 | Vidmate 2018 App Download
IPO Full Form In Hindi
आईपीवो को हिंदी में पूरा नाम “आईपीओ (Initial Public Offering)” होता है. जिसे हिंदी में “प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्तावना” या “प्रारंभिक सार्वजनिक अवकाश” के रूप में अनुवाद किया जा सकता है. यह एक प्रक्रिया है. जिसमें किसी कंपनी या व्यवसाय के साझेदारों को साझा कारोबार शुरू करने के लिए नए निवेशकों को साझेदार बनाने के लिए शेयरों को खासी मात्रा में खरीदने का अवसर प्रदान किया जाता है. इसके माध्यम से कंपनी अपनी संपत्ति का वितरण करती है. और साझेदारों को नए निवेशक आकर्षित करती है. जो उसके शेयरों को खरीदना चाहते हैं. आईपीओ एक प्रमुख तरीका है. जिसके माध्यम से कंपनियाँ वित्तीय पूंजी जुटा सकती हैं. और लोगो को ipo खरीदने के बाद शेयर प्रदान करती है.
आईपीओ कैसे ख़रीदा जाता है
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की आईपीओ कैसे ख़रीदा जाता है. तो इस लेख में हम आपको पूरी प्रक्रिया बताने वाले है, की आप किस तरह से किसी भी आईपीओ को कैसे खरीद सकते है.
- सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी में डीमैट अकाउंट को ओपन करना होगा। हम आपको रफेर किए है. आप उस से भी अपना Demat Account ओपन कर सकते है.
- इसके बाद ऐप को ओपन करे और IPO वाले सेक्शन में जाए।

- वाहा पर आपको IPO के सारे लिस्ट मिल जाएंगे।

- IPO खरीदने के लिए आप UPI या नेटबैंकिग से पेमेंट कर सकते है.
- अगर किसी कारण से आपका IPO नहीं लगा तो आपका पैसा आपके अकाउंट में पैसा वापस जो जाएगा।
निष्कर्ष: IPO Full Form
आशा करता हु की आज के इस लेख आप समझ गए होंगे की IPO Full Form क्या होता है. साथ में आप यह भी समझ गए होंगे की IPO Full Form In Hindi क्या होता है. और कोई भी आईपीओ कैसे ख़रीदा जाता है. आप यह भी जान गए होंगे।अगर इस लेख में किसी भी तरह का उलझन हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है. ताकि आपकी उलझन को दूर कर सके धन्यबाद।
One Comment