AppsUpdateWhatsApp

WhatsApp पर Channel कैसे बनायें | पूरी जानकारी जाने

WhatsApp पर Channel कैसे बनायें - तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सप्प बिजिनेस एप को डाउनलोड करना होगा। क्युकी व्हाट्सप्प में अभी तक व्हाट्सप्प चैनल बनाने का ऑप्शन नहीं आया है.

WhatsApp पर Channel कैसे बनायें – दोस्तो जैसा कि आप सब को पता है. कि आज के समय मे लगभग पुरे भारत में वाट्सएप का इस्तेमाल हो रहा है. इसके माध्यम से लोग चैटिंग करना, वीडियो कालिंग करना, मैसेजिंग, शार्ट वीडियो इत्यादि काम होता है. इन सब के अलावा लोग वाट्सएप पर अपना स्टेटस भी साझा करते है. आज वाट्सएप को बिजनेस में भी उपयोग किया जाता है. आधा से ज्यादा काम लोग वाट्सएप के माध्यम से करते है. जैसे डॉक्यूमेंट, स्लिप, बिल, को भेजने में करते है. दोस्तो वाट्सएप कंपनी ने अपने यूजर्स के लिये एक नया फीचर लांच किया है.

जिसका नाम Whatsapp Channel है. जिसके जरिए अब आप वाट्सएप पर अपना खुद का चैनल भी क्रिएट कर सकते है. यह फीचर इंस्टाग्राम के ब्राडकास्ट की तरह ही काम करता है. इस फीचर के माध्यम से आप एक साथ कई लोगो के ऐड कर सकते है. और इस में आप एक तरफा मैसेज भी भेज सकते है. और इस में आप यानि एडमिन ही किसी को ऐड कर सकता है. यानि बिलकुल टेलीग्राम ग्रुप की तरह काम करेगा। दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको वाट्सएप पर खुद का चैनल चैनल बनाने सिखाएंगे तथा ये फीचर काम कैसे करेगा इसके बारे में भी जानकारी देंगे।

WhatsApp Channel काम कैसे करेंगे

  • दोस्तों आपको भी पता है. व्हाट्सप्प के लाखो फ़ॉलोर्स है. जो पुरे दुनिया में भरे पड़े है. व्हाट्सप्प का उपयोग लोग तरह तरह के काम में करते है. जैसे लोग परिवार तथा रिश्ते डारो से वीडियो कॉल बात करने में करते है. वही दूसरे लोग अपने बिजनेस तथा डॉक्यूमेंट बिल जैसे कामो में उपयोग करते है. बढ़ते यूजर्स को देखते हुए व्हाट्सप्प ने एक नये चैनल फीचर्स लांच किया है. मेटा का मैसेजिंग भारत तथा दुनियाँ के 150 देशों में लॉंच किया है. यह फीचर्स एडमिन के तरफ से फालोअर्स को सभी निजी अपडेट को प्रदान करेगी।
  • दोस्तों व्हाट्सप्प का नया चैनल फीचर्स लोगो को अपने जरूरत के हिसाब से चैनल ढूंढ़ने में भी मददत करेगा। इस फीचर्स के मद्द्त से बड़े सेलिब्रिटी जैसे यूटूबर एक्टर्स या बिजनेसमेन जैसे ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करेगी।
  • इस व्हाट्सप्प चैनल के मददत लोग किसी भी टॉपिक में कमेंट तथा इमोजी भी भेज सकते है. अपने जो कमेंट तथा इमोजी भेजे है. वह अन्य यूजर्स को नहीं दिखेगा। सिर्फ एडमिन ही देख सकता है.

यह पोस्ट भी पढ़ें – Ludo Hind Apk Download & Get ₹10 Bonus

WhatsApp पर Channel कैसे बनायें

WhatsApp पर Channel कैसे बनायें
  • दोस्तों अब बात आती है. की व्हाट्सप्प पर चैनल कैसे बनाए। तो इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सप्प बिजिनेस एप को डाउनलोड करना होगा। क्युकी व्हाट्सप्प में अभी तक व्हाट्सप्प चैनल बनाने का ऑप्शन नहीं आया है.
  • व्हाट्सप्प बिजिनेस एप को इनस्टॉल कर लेना है. अपने नंबर के साथ अकाउंट बनाना है. उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपि आएगा उसे डाल कर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है. इतना करने के बाद आप व्हाट्सप्प के होम पेज पर चले जाएंगे। जिसके ऊपर तीन ऑप्शन दिखेगा।
  • उसके बाद आपको अपडेट करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर के निचे आना है. फिर आपको + का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको चैनल का नाम लिखना है. उसके बाद आपको चैनल लाइव का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के चैनल को लाइव करना है. इस प्रकार आपका चैनल बन के रेड्डी हो जाएगा।

Notes – दोस्तों व्हाट्सप्प पर चैनल तभी आप बना सकते है. जब तक आपका वहस्टाप्प वेरीफाइड होगा। अगर आपका व्हाट्सप्प चैनल वेरीफाइडनह नहीं होगा तब नहीं बना सकते है. अगर किसी भी तरह का व्हाट्सप्प चैनल में बदलाव होगा तो आपको जानकरी हम जरूर देंगे।

निष्कर्ष : WhatsApp पर Channel कैसे बनायें

में आशा करता हु की आज के इस लेख में WhatsApp पर Channel कैसे बनायें आपको पता चल गया होगा या WhatsApp Channel काम कैसे करेंगे यह भी आप समझ गए होंगे तो अगर इस लेख में किसी भी तरह का उलझन हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें कमेंट कर सकते है. ताकि हम आपकी उलझन को दूर कर धन्यवाद।

Kartik Kumar Gupta

नमस्कार दोस्तों, मैं Kartik Kumar Gupta. आप सभी का हमारे नया जानकारी (NayaJanakri.com) वेबसाइट में स्वागत है. Naya Jankari – इस वेबसाइट में आपको News, Tech, Apps, Mobile, Tech News इंटरनेट की जानकारी, Sarkari Yojana, ग्रामीण योजना, Share Market की खबर एवं अन्य चीज़ो की जानकारी आपको ( NayaJankari.com ) नयी जानकारी वेबसाइट पर हिंदी में पढ़ने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button